नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के शहर बुलंदशहर में एक बेटे ने अपने पिता को घर से बाहर निकाल दिया। फिर क्या था, बूढ़ें पिता आनन-फानन में शहर के जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच गए। जहां, बुजुर्ग ने अपनी आपबीती अधिकारी को सुनाई, तो बिना देरी के अधिकारी ने भी फोन घुमाया।
हुआ ये कि 88 वर्षीय बुजुर्ग पिता को उनके जनरल मैनेजर बेटे ने घर से बाहर निकाल दिया। फिर, अपनी फरियाद लेकर बुजुर्ग पिता बुलंदशहर जिलाधिकारी के पास पहुंच गए। जिलाधिकारी सभी लोगों की बात सुन रहे थे, लेकिन इस बीच अधिकारी की नजर 88 वर्षीय बुजुर्ग पर पड़ी तो उन्होंने बुला लिया।
फिर क्या था, एक-एक कर सारी बातें बुजुर्ग ने अधिकारी को बताई। उन्होंने कहा कि उनका बेटा गेल इंडिया में जनरल मैनेजर है और साथ ही उसके पास दौलत की कोई कमी नहीं है। जिलाधिकारी ने भी तुरंत बुजुर्ग के जीएम बेटे को फोन मिला दिया और बहुत प्यार से योगी सरकार के सख्त कानून का पाठ पढ़ाते हुए समझाया। उन्होंने आगे कहा, "इस उम्र आपके पिता जी कहां जाएंगे? आप बताइए"
इसके बाद तो जिलाधिकारी की बात सुनकर बेटे ने पिता को घर में रखने के लिए तैयार हो गया।