कांग्रेस बयोवृद्ध नेता दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया रखी लेकिन वह यूजर्स के मजाक का कारण बन गए। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि शरद पवार के उत्तराधिकारी की समस्या हल हो गई। साथ ही उन्होंने शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले को बधाई भी दी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा, ''NCP के 54 में से 53 शरद पवार जी के साथ रहेंगे। अजीत पवार अकेले रह जायेंगे। शरद पवार के उत्तराधिकारी की समस्या भी हल हो गयी। बधाई सुप्रिया!!''
दिग्विजय सिंह की इस टिप्पणी पर प्रकाश गोडाना डेगाना नाम के यूजर ने लिखा, ''च्चा बधाई तो राहुल जी को भी दी थी क्या हुआ कितने दिन रहे अध्यक्ष।''
लोकेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ''जरूरत तो कांग्रेस को भी शरद पवार जैसे अनुभवी और कूटनीतिज्ञ उत्तराधिकारी की है, कांग्रेस का विलय होकर NCP की उत्तराधिकारी बनेगीं, शुप्रिया शूले तो बात ही कुछ और होगी।''
दीनानाथ बेलदार नाम के यूजर ने लिखा, ''ख्याली पुलाव बनाने की आदत जायेगी नहीं।''
सौरभ शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा, ''वंशवाद के ध्वजा वाहक।''