ठळक मुद्देबैंक से 90 लाख रुपए निकालने पहुंचा ग्राहक, कैशियर के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो
Customer Withdraw 90 lakh Rupees: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें एक शख्स बैंक से 90 लाख रुपए निकालने पहुंच जाता है। बैंक जाने से पहले शख्स फॉर्म भरता है और उसमें शून्य गिनता नजर आता है, इसके बाद व्यक्ति बैंक पहुंचते ही कैशियर के पास जातकर फॉर्म देता है। इसके बाद कैशियर बड़े धयान से पहले तो फॉर्म को देखता है फिर शख्स को देखकर पूछता है कितने पैसे निकालने हैं। 90 लाख सुनकर कैशियर चौंक जाता है। इसके बाद जब ग्राहक का खाते का बैलेंस बताया जाता है तो उसमें सिर्फ 500 रुपए ही होते हैं।