Patna Railway Station Viral Video: सोशल मीडिया पर पटना रेलवे स्टेशन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में टिकट काउंटर पर एक साइनबोर्ड दिख रहा है जिसमें टिकट काटने वाले के वहां मौजूद नहीं होने की बात कही जा रही है।
ऐसे में इस छोटे से क्लिप को 700 से भी अधिक बार शेयर किया जा चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह के कमेन्ट्स भी कर रहे है।
क्या दिखा वीडियो
वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे पटना रेलवे स्टेशन पर टिकट काटने वाले ने एक साइन बोर्ड लगाया है। दरअसल, टिकट काटने वाले को वाशरूम जाना था, ऐसे में वह जानें से पहले काउंटर पर "बाथरूम से आ रहे हैं" का साइनबोर्ड लगाकर चला जाता है।
इस बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने इसका वीडियो बना लिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए जमकर मजे
आपको बता दें कि इस वीडियो को अबतक हजारों में व्यूज मिल चुके है और इसे 700 बार शेयर किया जा चुका है। ऐसे में वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के भी रिएक्शन्श खूब आ रहे है। एक यूजर ने लिखा "इतनी ईमानदारी भी ठीक नहीं" तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "बिहारी रॉक्स"।
टिकट काटने वाले शख्स पर बोलते हुए एक दूसरे यूजर ने कहा "हमारे बिहार (Bihar) में ऐसे ही होता है" वही एक ने इसे "Nature Call" की संज्ञा दी है। वहीं एक और यूजर ने इस शख्स पर तंज कसा और कहा "कितने "तेजस्वी" (Tejasvi) लोग हैं"।