ठळक मुद्देVIDEO: ट्रेन के खाने में मिला कॉकरोच, मंगवाई थी वेज बिरयानी, देखें वायरल वीडियो
Cockroach Found in Train Food: ट्रेनों में मिलने वाले खाने को लेकर कई बार शिकायतें आती रहती हैं। ऐसा ही मामला फिर सामने आया है इस बार एक यात्री ने वेज बिरयानी ऑर्डर की थी और जब खाने के लिए पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए। बिरयानी में हुआ कॉकरोच दिखाई दिया जिसे देखकर यात्री ने काफी हंगामा किया और रेलवे से इसकी शिकायत की। घटना कन्याकुमारी पुणे एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 16382 के बी-4 कोच की बताई जा रही है। वायरल वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @ThePuneMirror नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।