Cobra Snake Bite on Eye: सोशल मीडिया पर सांपों की कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, मगर इस बार सांप से पंगा लेना या फिर कहें मजाक करना शख्स को भारी पड़ गया। वायरल वीडियो में दो शख्स नजर आते हैं जिसमें एक बुजुर्ग शख्स कोबरा सांप को घूरते हुए नजर आता है, सामने टेबल पर सांप भी फन फैलाए शख्स को धूर रहा होता है। इसके बाद पलक झपकते ही सांप शख्स की आंख पर हमला कर देता है। वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @therealtarzann नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
Viral Video: सांप की आंखों में देखना पड़ा भारी, कोबरा ने आंख में काटा, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: October 16, 2024 17:41 IST