नई दिल्ली: आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ फेक तो कुछ सही होते हैं। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट तो बिल्कुल आश्चर्य चकित करने वाले होते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स ने दावा किया है कि मेंढक एक जुगनू को निगल गया। इसके बाद मेंढक के पेट में लाइट जलने लगी।
शनिवार शाम तक ट्विटर पर इस वीडियो को 84 हजार से अधिक (84.3K) लोग देख चुके हैं। 'Nature Is Scary' नाम के एक ट्विटर यूजर के इस ट्वीट को अब तक 270 बार रीट्वीट किया जा चुका है। इसके अलावा, एक हजार से अधिक लोग इस वीडियो को यहां पसंद कर चुके हैं।
देखें सोशल मीडिया को साझा करते हुए लोगों ने क्या कहा है-
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेंढक के शरीर में कुछ जलता है और फिर बुझ जाता है। लोगों ने दावा किया है कि जुगनू निगलने की वजह से ही मेढ़क के शरीर से इस तरह की लाइट दिख रही है।