मनोज बाजपेयी की हालिया रिलीज वेब सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे संस्करण को दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। वेब सीरीज में निभाए गए किरदारों के लिए कई कलाकारों की तारीफ हो रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर सिर्फ 'चेल्लम सर' का जलवा है।
द फैमिली मैन-2 की कहानी एंटी टेरर एजेंसी के लिए काम करने वाले श्रीकांत तिवारी के इर्द-गिर्द घूमती है। तिवारी आतंकवाद से देश को बचाने की मुहिम पर है, लेकिन इसी बीच परिवार पर संकट मंडराने लगता है।
तमिल अभिनेता उदय महेश ने निभाया है किरदार
फैमिली मैन के दूसरे सीजन में श्रीकांत तिवारी की मदद सेवानिवृत्त भारतीय एजेंट चेल्लम सर करते हैं। जब भी तिवारी परेशान होते हैं, चेल्लम सर की मदद से ही राह निकलती है। वेब सीरीज में चेल्लम सर का किरदार तमिल अभिनेता उदय महेश ने निभाया है। स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति बहुत ही कम है, लेकिन वे काफी लोकप्रिय हो गए हैं।
चेल्लम सर को लेकर बन रहे ट्वीट और मीम्स
उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर मजाकिया ट्वीट्स और मीम्स बन रहे हैं। बहुत से लोगों ने उनकी तुलना गूगल से की है, जो हर बात का जवाब जानते हैं। वहीं एक शख्स ने लिखा है कि अब चेल्लम सर ही बता सकते हैं कि पीएम केयर फंड का पैसा कहां जा रहा है। एक अन्य ने लिखा, 'सिर्फ एक शख्स है जो कोरोना वायरस के सीक्रेट के बारे में जानता है।'