रांची : अगर आप में प्रतिभा हो तो उसके दम पर आप क्या नहीं कर सकते , बस सही रास्ता मिल जाए । यह कहानी है झारखंड धनबाद के बलियापुर प्रखंड के एक छोटे से गांव के निपनियां के रहने वाले दो भाई-बहन की सनातन सावित्री की है । भले ही उनका बचपन गरीबी में कटा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और परिवार की हालत बदलने की कोशिश में लगे रहे लेकिन ये सब इतना आसान नहीं था।
बुरा-भला कहते थे आसपास के लोगों
दरअसल हाल ही में सनातन और सावित्री ने अपना एक वीडियो जारी कर अपने संघर्ष को बयान किया था । उन्होंने बताया था कि परिवार को कर्ज के जाल से निकालने के लिए दोनों भाई बहनों ने इंस्टाग्राम और टिक-टॉक जैसे प्लेटफार्म पर डांस का वीडियो बनाना शुरू किया । दोनों भाई-बहन के जीवन में कितना ही दुख क्यों न हो लेकिन कैमरे के सामने आते हैं चेहरे पर ऐसी प्यारी मुस्कान बिखेर का डांस स्टेप करते हैं कि लोगों का दिल जीत लेते हैं ।शुरुआत में जब दोनों भाई बहन अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे तो आसपास के लोग ने बुरा भला कहते थे । उन्हें ट्रोल करते थे लेकिन सनातन और सावित्री ने किसी की एक नहीं सुनी । अपने घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए डांस के वीडियोज लगातार अपलोड करते रहे और देखते-देखते उन्हें यूजर्स का ढेर सारा प्यार मिलने लगा । इंस्टाग्रम पर सनातन डांसर नाम से इनका अकाउंट है ।
पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद भी नहीं मिला कोई काम
सनातन पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन उन्हें कोई नौकरी नहीं मिली । 26 वर्षीय सनातन महतो के पिता दुखन महतो एक किसान है । उनके पास ज्यादा जमीन नहीं है बस गुजर-बसर करने भर की फसल हो जाती है । सनातन के सात भाई बहन है । तीन बहनों की शादी हो चुकी है और सावित्री सनातन से बड़ी है।आज भाई बहन की कमाई से 7 लोगों का पूरा परिवार पल रहा है । एक साल के अंदर ही सनातन और सावित्री की यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं । उन्होंने अपनी कमाई से दो कमरे का मकान भी बना लिया है जिनके पास चलने के लिए कभी साइकिल नहीं होती थी आज एक बाइक है ।
सावित्री और सनातन अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी मां को देते हैं । उन्होंने कहा कि बुरे-बुरे वक्त में भी मां ने हमारा साथ दिया । हम हमेशा से उनके लिए कुछ करना चाहते थे लेकिन जब वक्त आया तो मां हमारे बीच नहीं है । बस इसी बात का मलाल रह गया है ।