ठळक मुद्देअंतिम संस्कार करने जा रहे लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, शव छोड़ दौड़ पड़े लोग, देखें वीडियो
Bees Attack Video: जोधपुर जिले के खिंदाकौर गांव में एक चौंकाने वाली घटना हुई है, यहां अंतिम यात्रा पर जा रही भीड़ पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिसके बाद लोग अपनी जान बचाने के शव को वहीं छोड़ कर भागने लगे। वीडियो देखने में किसी फिल्म की शूटिंग जैसा लगता है। वीडियो में लोग बचने के लिए प्लास्टिक की थैलियां ओढ़कर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग झाड़ियों में छुपे और कुछ चादर ओढ़ कर अपनी जान बचाते नजर आए।