ठळक मुद्देViral Video: भालू अपने ट्रेलर पर पलक झपकते ही झपट पड़ाBear attacked circus handler: ट्रेनर पर भालू ने किया हमलाBhalu Attack in Circus: भालू का हमला, सर्कस में भालू हुआ बेकाबू
Bear Attack in Circus: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सर्कस में भालू का खेल देखने काफी दर्शक पहुंचे होते हैं, यहां भालू और ट्रेनर के बीच कुछ अचानक होता है जो किसी को समझ नहीं आता है और हर तरफ अफरातफरी का माहौल हो जाता है।
भालू अपने ट्रेनर पर पलक झपकते ही झपट पड़ा और ट्रेनर को नोचने लगा, तभी ट्रेनर का साथी उसे बचाने के लिए वहां आ गया और भालू को लात से मारने लगा, जानवर का ऐसा रूप देख वहां जमा दर्शकों में हल्ला मच गया, लोग चिल्लाने लगे और चीख पुकार मच गई। 20 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है, सोशल मीडिया पर कमेंट में कुछ लोग भालू को गलत बता रहे हैं कुछ भालू के साथ नजर आ रहे हैं।