लाइव न्यूज़ :

बांग्लादेशी नाबालिग हरदम घुसपैठ कर भारत से खरीदता था पसंदीदा चॉकलेट बार, बीएसएफ ने ऐसे किया रंगेहाथों गिरफ्तार

By आजाद खान | Updated: April 18, 2022 12:02 IST

बताया जा रहा है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश से कई बच्चे घुसपैठ कर भारत आते हैं और यहां से अपना पसंदीदा चॉकलेट बार को खरीद कर वापस अपने देश लौट जाते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देएक बांग्लादेशी बच्चे के भारत में घुसपैठ करने की बात सामने आई है। वह यहां अपना पसंदीदा चॉकलेट बार खरीदने के लिए आया था। बीएसएफ ने उसे गिरफ्तार कर लोकल पुलिस को सौप दिया है।

अगरतला: त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक नाबालिग बच्चे को पकड़ा है जिसपर सीमा पार कर भारत में बिना कोई कागजात घुस आने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि बच्चे ने अपनी पसंदीदा चॉकलेट बार खरीदने के लिए गौर-कानूनी तरीकों से भारत में घुसा था। जानकारी के अनुसार, नाबालिग ने यह पहली बार नहीं की है, इससे पहले भी वह कई बार भारत में अवैध तरीके से घुसा है। बच्चे का नाम एनाम हुसैन बताया जा रहा है और वह बांग्लादेश के कोमिला जिले का रहने वाला है। भारत के दुकानदारों ने कहा है कि एनाम हुसैन के अलावा कई और लड़के और बच्चियां भी है जो बांग्लादेश से भारत गैर-कानूनी तरीके से आते हैं। 

ऐसे आता था बांग्लादेशी नाबालिग भारत

बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी नाबालिग एनाम हुसैन हरदम भारत आता था और अपना पसंदीदा चॉकलेट बार को खरीद कर वापस अपने देश चला जाता था। आखिरी बार जब वह भारत में घुसपैठ कर रहा था तो उसे रंगेहाथ बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया था। इसके बाद उसे लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया था जिसे बाद में कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस के पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी नाबालिग ने यह कबूला था कि वह नदी को पार कर एक पतले छेद की मदद से भारत में घुसता था और त्रिपुरा के कलामचौरा गांव की एक दुकान से अपना फेवरेट चॉकलेट बार को खरीदता था।

वह केवल अपना पसंदीदा चॉकलेट बार खरीदने आता था -पुलिस और लोकल

सोनमुरा के एसडीपीओ बनोज बिप्लब दास के मुताबिक, नाबालिग ने भारत में घुसपैठ की बात कबूली और उसके पास से 100 बांग्लादेशी टाका भी मिला है। पुलिस को उसके पास से कुछ और नहीं मिला है और उसकी गिरफ्तारी भारत में अवैध तरीके से घुसने पर हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आपको यह भी बता दें कि अभी तक नाबालिग के परिवार वालों द्वारा उनकी बेटे के लिए बीएसएफ से कोई संपर्क नहीं किया गया है। 

इस पर कलामचौरा निवासी एलियस हुसैन ने कहा कि बांग्लादेशी अक्सर यहां से किराने के सामान को खरीदने के लिए आते रहते है। यही नहीं कोई प्रोग्राम में भी शामिल होने के लिए वे यहां आते हैं। ऐसे में बीएसएफ उन्हें मानवीय आधार कुछ नहीं बोलती है। बीएसएफ केवल तस्करों के लिए सख्ती दिखाती है। नाबालिग के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जहां तक उन्हें पता है वह केवल अपना पसंदीदा चॉकलेट बार खरीदने के लिए भारत आता था। इलाके के अन्य दुकानदारों ने पुलिस को यह भी बताया कि नाबालिग के अलावा कुछ और बच्चे और एक बच्ची भी आती है जो चॉकलेट बार को लेकर अपने देश वापस चली जाती है। 

टॅग्स :बांग्लादेशअजब गजबचॉकलेटभारतसीमा सुरक्षा बलBorder Police
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो