लाइव न्यूज़ :

असम पुलिस की हैवानियत पर फूटा लोगों का गुस्सा, 3 मुस्लिम बहनों को घर से उठाकर थाने में निर्वस्त्र कर किया प्रताड़ित, एक का हुआ गर्भपात

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 19, 2019 10:41 IST

महिला आयोग ने असम प्रशासन से कहा है कि इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि आगे ऐसी कोई घटना नहीं हो। खबरों के मुताबिक असम पुलिस ने मंगलवार को अपने दो अधिकारियों पर महिलाओं का उत्पीडन करने, कपड़े निर्वस्त्र करने और पिटाई के आरोप में मामला दर्ज किया है।

Open in App
ठळक मुद्देयह घटना 8 सितंबर 2019 को हुई और मंगलवार (17 सितंबर) को सामने आई। दारांग जिले के पुलिस अधीक्षक अमृत भुइयां ने बताया कि महिलाओं को अपहरण के एक मामले में गुवाहाटी में उनके घर से रात को पकड़ा गया था।

असम के दारांग जिले में पुलिस का ऐसा भयाक रूप देखने को मिला है, जिससे हर कोई दहशत में है। असम के दारांग जिले में एक पुलिस थाना के अंदर तीन महिलाओं को प्रताड़ित किया गया है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस बात की काफी आलोचना कर रहे हैं। पीड़िता में एक गर्भवती महिला भी शामिल थी। ये तीनों बहनें है। पुलिस पर आरोप है कि तीनों बहनों को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर प्रताड़ित किया गया है।  पुलिस अधिकारी द्वारा पेट में लात मारने से गर्भवती महिला को ब्लीडिंग होने लगी और टॉर्चर के कारण उसका गर्भपात हुआ। यह घटना 8 सितंबर 2019 को हुई और मंगलवार (17 सितंबर) को सामने आई। तीनों महिलाएं मुस्लिम हैं।

दारांग जिले के पुलिस अधीक्षक अमृत भुइयां ने बताया कि महिलाओं को अपहरण के एक मामले में गुवाहाटी में उनके घर से रात को पकड़ा गया था और उन्हें नौ सितंबर को मंगलदोई में बुरहा पुलिस चौकी लाया गया था। अपहरण मामले में महिलाओं का भाई लिप्त था। महिलाओं के भाई और कथित तौर पर अपहरण की गयी महिला के पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण करने के बाद तीनों महिलाओं को रिहा कर दिया गया। 

महिलाओं ने बाद में पुलिस अधीक्षक को की गयी शिकायत में आरोप लगाया कि पुलिस चौकी के प्रभारी महेंद्र सरमा ने उन्हें प्रताड़ित किया और उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। भुइयां ने कहा कि सरमा द्वारा 'अत्यधिक बलप्रयोग' के इस्तेमाल के आरोप को लेकर जांच के आदेश दिये गये हैं। एसपी ने बताया कि महिलाओं का चिकित्सकीय जांच किया गया और इस बारे में रिपोर्ट मिलनी बाकी है। इस मामले में असम पुलिस द्वारा दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और जांच शुरू की गई है। 

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश फूटा है। लोगों का कहना देश में ऐसी पुलिस ना रहे तो ही बेहतर है। 

असम में तीन महिलाओं की पिटाई के मामले में कड़ी कार्रवाई करे प्रशासन : महिला आयोग

असम के दिरांग जिले में पुलिस द्वारा तीन महिलाओं को कथित तौर पर निर्वस्त्र करने और उनकी पिटाई किए जाने की घटना की निंदा करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने बुधवार को राज्य प्रशासन से कहा कि जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह घटना इसलिए भी गंभीर है क्योंकि इसे कानून-व्यवस्था की रक्षा करने की जिम्मेदारी वाली पुलिस के लोगों की तरफ से अंजाम दिया गया।

टॅग्स :असम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतईसी ने SIR के बाद असम की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, 10.5 लाख नाम हटाए

भारत2026 Rajya Sabha Elections: 2026 में 75 सीट पर राज्यसभा चुनाव, क्या भारत की राजनीति में होंगे बदलाव?, यूपी में 10, महाराष्ट्र में 7 और बिहार में 10 सीट पर पड़ेंगे वोट?

भारतAssam Violence: मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, सेना का फ्लैग मार्च, असम के कार्बी जिले में क्यों भड़की हिंसा; जानें अपडेट

भारत'अगर मेरा बेटा पाकिस्तान से संबंध रखे, तो मैं उसे अस्वीकार कर दूँगा': हिमंत सरमा का बड़ा दावा

विश्वछात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत और दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत के साथ तनाव?, बांग्लादेश ने नयी दिल्ली और त्रिपुरा में वीजा सेवाएं निलंबित कीं

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेधुरंधर का जादू सरहद पार, पाकिस्तान की महिला पुलिस अधिकारी ने गाने पर दिखाया हीरो स्टाइल स्वैग!

ज़रा हटकेकार्टून बंद कर खाना खाओ?, मां ने डांटा तो 7 साल की बेटी घर छोड़कर निकली?, सीसीटीवी कैमरों की जांच, 4 घंटे बाद मिली?

ज़रा हटकेVIDEO: PM मोदी के कार्यक्रम में समोसे को लेकर घमासान, लोगों ने एक-दूसरे को मारे लात-घूंसे

ज़रा हटकेViral Video: बैटिंग नहीं मिली तो आंध्र प्रदेश के युवक ने गुस्से में ट्रैक्टर से जोत दिया पूरा ग्राउंड

ज़रा हटकेबॉक्सर ने पीएम मोदी से कहा- सरजी राम राम, और कैसे हो? पीएम ने जवाब में कहा- मैं तेरे जैसा ही हूँ | VIDEO