लाइव न्यूज़ :

अमेरिका: मोटी बर्फ की चादर में फंसे शख्स को स्कीयर ने निकाला सुरक्षित, जिंदगी बचाने वाले को इंटरनेट यूजर्स ने बताया 'हीरो', देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: April 5, 2023 16:19 IST

इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने स्कीयर फ्रांसिस जुबेर की जमकर तारीफ करना शुरू कर दिया। ऐसे में कई लोगों ने फ्रांसिस जुबेर के हिम्मत की सराहना की है और उसे एक 'हीरो' कहा है।

Open in App
ठळक मुद्देसोशल मीडिया पर अमेरिका के माउंट बेकर का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उत्तर-पश्चिमी वाशिंगटन में बर्फ के नीचे दबे हुए एक शख्स को जिंदा बचाते हुए दिखाया गया है। ऐसे में वीडियो को देख इंटरनेट यूजर्स ने जान बचाने वाले स्कीयर को 'हीरो'बताया है।

वॉशिंगटन डीसी:अमेरिका के उत्तर-पश्चिमी वाशिंगटन के माउंट बेकर में एक स्कीयर द्वारा बर्फ की मोटी चादर के नीचे दबे हुए एक शख्स को जिंदा बाहर निकाला गया है। इस शख्स को बाहर निकालने के लिए स्कीयर ने काफी मेहनत की है और अपनी समझ के कारण ही बर्फ में फंसे शख्स को सुरक्षित बाहर निकाला है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्कीयर द्वारा शख्स को रेस्कयू करते हुए देखा गया है। 

वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे स्कीयर पहले दबे हुए शख्स को खोज निकालता है और फिर अंत उसे जिंद बर्फ से बाहर निकाल लेता है। ऐसे में जब इस यह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है, यूजर्स स्कीयर को 'हीरो' बता रहा है। 

क्या है इस वीडियो में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे फ्रांसिस जुबेर नामक एक स्कीयर बर्फ में उल्टा मुंह फंसे हुए एक शख्स को न केवल बाहर निकालता है बल्कि उसकी मदद कर उसका जान भी बचाता है। जैसे ही वीडियो शुरू होता है जुबेर बर्फ की मोटी कम्बल में स्नोबोर्डिंग करते हुए दिख रहा है। इसी बीच जुबेर ने पाया कि एक स्नोबोर्ड बर्फ के नीचे चिपका हुआ है जिससे वह अंदाजा लगाया कि कोई शख्स बर्फ में दबा हो सकता है। 

ऐसे में वह वहां पहुंचता है आवाज देता है लेकिन उसे जब कोई जवाब नहीं मिलता है तो वह आनन-फानन में बर्फ हटाने लगता है। काफी मेहनत के बाद वह वहां से दबे हुए शख्स के मुंह पर से बर्फ हटाता है और यह जानने की कोशिश करता है कि वह सुरक्षित है कि नहीं है। ऐसे में जब बर्फ में दबा शख्स बताया है कि वह ठीक है तो फिर कुछ देर के बाद जुबेर उसे बर्फ से पूरी तरीके से बाहर निकालता है। 

क्या है पूरा मामला

फॉक्स न्यूज के अनुसार, यह घटना तब घटी है जब एक शख्स (स्नोबोर्डर) उत्तर पश्चिमी वाशिंगटन के माउंट बेकर स्काई क्षेत्र में सवारी कर रहा था। इस दौरान शख्स एक पेट में टकरा जाता है जिस कारण वह उल्टा मुंह बर्फ में गिर जाता है और वह उसमें फंस जाता है। इस घटना के बाद फ्रांसिस जुबेर नामक एक स्कीयर उसे देखता है और बर्फ से जिंदा बचाकर निकाल लेता है। 

इस वीडियो को DeL2000 नामक एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है और इसे अबतक इसे 1 करोड़ 54 लाख व्यूज मिल चुके है और 30 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके है। ऐसे में वीडियो को देख कई यूजर्स ने जुबेर की खूब तारीफ की है और उसे 'हीरो'कहा है। वहीं कुछ और यूजर ने इस घटना के बाद लिए गए दोनों का एक फोटो भी शेयर किए है जिसमें जिंदा बचने वाले शक्स ने जुबेर का शुक्रिया किया है। 

टॅग्स :अजब गजबवाशिंगटनवायरल वीडियोअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी

ज़रा हटकेVIDEO: फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, पिता की मौत, बेटा घायल, देखें वीडियो