लाइव न्यूज़ :

विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा मौलाना साद, यूजर्स बोले- 'कब आएगा तबलीगी जमात के मुखिया का नंबर'

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 9, 2020 13:55 IST

तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी को दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन मरकज/तबलीगी जमात मामले में मुख्य आरोपी बनाया है। मौलाना साद पर गैर इरादतन हत्या, लॉकडाउन के आदेशों का कथित तौर पर उल्लंघन, और धन संशोधन सहित कई मामले दर्ज हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमौलाना साद पर दिल्ली पुलिस द्वारा केस दर्ज किए हुए काफी लंबा वक्त बीत गया है लेकिन फिर भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है। कानपुर शूटआउट: गैंगस्टर विकास दुबे पर यूपी पुलिस ने पांच लाख का इनाम रखा था।कानपुर शूटआउट में उत्तर प्रदेश पुलिस के आठ सिपाही शहीद हो गए थे और कई सिपाही घायल थे।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर ''मौलाना साद'' टॉप ट्रेंड करने लगा। तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी उस वक्त चर्चा में आए थे जब निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल कुछ लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी और देश के कई हिस्सों में तबलीगी जमात की वजह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली पुलिस ने मौलान साद पर गैर इरादतन हत्या के अलावा कई केस दर्ज किए हैं।  निजामुद्दीन मरकज/तबलीगी जमात मामले दिल्ली पुलिस ने मौलान साद को मुख्य आरोपी बनाया है। मई में मौलान साद के खिलाफ साकेत कोर्ट में चार्जशीट भी दायर की थी। दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मरकज, मौलाना साद के घर और शामली स्थित फार्म हाउस में छापेमारी की है। मरकज मामले के 100 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन दिल्ली पुलिस मौलाना साद तक नहीं पहुंच पाई है। 

ट्विटर ट्रेंड की तस्वीर

''मौलाना साद'' ट्रेंड के साथ लोग ट्विटर पर लिख रहे हैं कि विकास दुबे तो गिरफ्तार हो गया लेकिन मौलाना साद की गिरफ्तारी कब होगी। एक यूजर ने लिखा है, #VikashDubey गिरफ्तार हो गया अच्छी बात है, अब मौलाना साद की भी गिरफ्तारी हो जाए, तो 2020 सफल मानेंगे।

कई लोगों ने लिखा है कि उम्मीद है दिल्ली पुलिस भी मौलान साद को जल्द गिरफ्तार करेगी। एक यूजर ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए पूछा है, विकास दुबे पकड़ा गया। लेकिन सवाल ये है कि ये मौलाना साद कब पकड़ा जायेगा...? पूछता है भारत..?

वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे हिंदू-मुस्लिम और धर्म से जोड़ कर देख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, '' विकाश दुबे गिरफ्तार हो गया, आप देख सकते हैं हिंदुओं में खुशी की लहर दौड़ गई है क्योकि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरी है। लेकिन आप देखना जिस दिन मौलाना साद गिरफ्तार होगा, वह लोग रोने लगेंगे।'' गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए एक यूजर ने लिखा है, विकास दुबे गिरफ्तार हुआ ये अच्छी खबर है, लेकिन मौलाना साद अभी भी फरार है। ये कलंक दिल्ली पुलिस के माथे पर अभी भी बना हुआ है। लगता है अपराधी या भगौड़े का धर्म भी देखा जाता है, विकास दुबे का गिरफ्तार होना खुशखबरी है लेकिन मौलाना साद अभी तक आजाद क्यों? अमित शाह इसपर भी ध्यान दें।

कई यूजर तो इसके साथ मीम भी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, अपने देश की पुलिस इतनी भी कमजोर नहीं है कि मौलाना साद को ना पकड़ पाए। दिल्ली सरकार को इस मुद्दे पर खुलकर बोलना चाहिए देश की आर्थिक एवं शारिरिक स्थिति को कमजोर करने वाला अपराधी अभी तक क्यों नहीं पकड़ाया। पूछता है भारत।

तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद पर क्या-क्या केस दर्ज हैं? 

दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। यह हत्या के मामले में दूसरी सबसे बड़ी धारा है।   पुलिस सूत्रों के अनुसार, साद और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 जोड़ी गई है।

दिल्ली पुलिस ने मौलाना सादपर लॉकडाउन के आदेशों का कथित तौर पर उल्लंघन कर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने के आरोप में भी प्राथमिकी दर्ज किया है। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मौलाना साद कांधलवी, जमात से संबंधित ट्रस्ट और अन्य के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया है। 

टॅग्स :विकास दुबेतबलीगी जमातनिज़ामुद्दिनकानपुर
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्ट38 साल की दिव्यांशी ने सभी को ठगा?, 10 से अधिक खाते में करोड़ रुपये, 2 बैंक प्रबंधकों और 2 पुलिसकर्मियों से शादी की, दर्जन से अधिक लोगों का शोषण, दुष्कर्म बताकर लूटा

क्राइम अलर्टलाल किला विस्फोट में अरेस्ट डॉक्टर शाहीन शाहिद के बड़े भाई ने कहा-परिवार को यकीन नहीं, पूर्व पति ने कहा-विवाहित जीवन में कभी बुर्का नहीं पहना और बच्चों के लिए प्यारी मां

ज़रा हटकेVIDEO: शराब की दुकान में पहुंची 'बंटी-बबली' की जोड़ी, लड़की ने बेल्ट में छुपाई महंगी शराब की बोतलें; CCTV वायरल

ज़रा हटकेVIDEO: पान वाला 1 लाख रूपए के सिक्के लेकर पहुंचा ज्वैलरी शॉप, पत्नी को सरप्राइज देना चाहता था, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो