अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन को केस से हटा दिया गया है। राजीव धवन ने इस पर अधिकारिक बायन देते हुए कहा है कि बाबरी केस के वकील एजाज मकबूल ने उन्हें जो बीमारी के तर्क को देकर निकाला है, वह गलत है। राजीव धवन को अयोध्या केस से हटाने के बाद ट्विटर पर #RajeevDhavan ट्रेंड करने लगा है। इस ट्रेंड के साथ लोग राजीव धवन को ट्रोल कर रहे हैं। इसी के साथ कुछ दिनों पहले राजीव धवन का एक दिया हुआ बयान बहुत ज्यादा शेयर किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था, 'देश में शांति हिंदू बिगाड़ते हैं मुस्लिम नहीं'। इस बयान को शेयर कर लोग राजीव धवन पर तंज कर रहे हैं।
वहीं कुछ यूजर का कहना है कि आपने पहले बाबरी मस्जिद का सर्मथन किया और अब आपको अयोध्या केस से निकाल दिया गया है। समय सब बदल देता है।
राजीव धवन ने अयोध्या केस से हटाने पर क्या कहा?
राजीव धवन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया, मुझे ये बताया गया है कि मुझे केस से हटा दिया गया है। क्योंकि मैं बीमार हूं। मैं आपको ये बताना चाहूंगा कि ये एक बकवास है। जमीयत को इस बात का हक है कि वह मुझे केस से हटा सकते हैं लेकिन इस तरह के बेतूके वजह नहीं दे सकते हैं।
'देश में शांति हिंदू बिगाड़ते हैं मुस्लिम नहीं' इस बयान पर राजीव धवन ने सफाई देते हुए क्या कहा था?
राजीव धवन ने 'देश में शांति हिंदू बिगाड़ते हैं मुस्लिम नहीं' अपने इस बयान पर कहा था, टीवी चैनले ने मेरे बयान को तोड़-मोड़ कर पेश किया है। मैं जब हिंदुओं की बात करता हूं तो इसका ये मतलब नहीं है कि मैं देश के सारे हिंदुओं के बारे में बात करता हूं। '