सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रास्ते से जा रहा है लेकिन अचानक उसके साथ जो हुआ उसके बाद शख्स भी समझ नहीं पाया कि ये अचानक उसके साथ क्या हुआ। अपने मौत के इतने पास देखकर किसी की भी हालत खराब हो सकती है।
वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोड के किनारे शख्स बड़े ही आराम से चल रहा है, लेकिन अचानक से उसके इतने पास से एक गाड़ी गुजरती है कि शख्स के होश उड़ जाते हैं। कुछ की इंच की दूरी होगी गाड़ी और उस शख्स के बीच। थोड़ी सी चूंक में एक इंसान की जान जा सकती थी। हालांकि शख्स को कुछ हुआ नहीं, साफ देखा जा सकता है कि वह कितना डरा हुआ महसूस कर रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही शख्स के पास गाड़ी गुजरती है वो वापस पीछे भागता है। ये वीडियो इंटरनेट पर वीडियो पर वायरल हो रहा है।
ये वीडियो को रोहन दुआ ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोइ, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय। इस वीडियो पर 11 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि लगता है इस जनाम का टाइम नहीं आया। ऐसे कई रिएक्शन इंटरनेट पर देखने को मिल रहे हैं।