लाइव न्यूज़ :

121 देशों के करीब 75 हजार कर्मचारियों के 22 फीसदी लोग कार्यस्थल पर कभी न कभी हुई है शारीरिक हिंसा एवं उत्पीड़न का शिकार, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

By आजाद खान | Updated: December 7, 2022 16:57 IST

वहीं इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि कार्यस्थल में शारीरिक हिंसा एवं उत्पीड़न के ज्यादा शिकार पुरुष हुए है। ऐसे में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले कम शिकार हुईं है।

Open in App
ठळक मुद्देदुनिया के तीन संस्थानों ने मिलकर एक स्टडी की है। इसमें 121 देशों के करीब 75 हजार कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था। ऐसे में इन लोगों में से 22 फीसदी लोगों का मानना है कि वे काम में कभी न कभी शारीरिक हिंसा का शिकार हुए है।

नई दिल्ली: एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि काम करने वाले जगहों पर भारी तादात पर हिंसा और उत्पीड़न के मामले सामने आए है। रिपोर्ट के अनुसार, काम करने वाली महिलाओं, युवाओं, प्रवासियों तथा दिहाड़ी मजदूर इसका ज्यादा शिकार हुए है।  

इस स्टडी को अंजाम देने के लिए दुनिया के कुल 121 देशों के करीब 75,000 कर्मचारियों को शामिल किया गया था जिसके बाद यह रिपोर्ट तैयार हुआ है। रिपोर्ट में पुरुषों को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे हुए है। 

क्या हुआ है रिपोर्ट में खुलासा

आपको बता दें कि इस रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन, लॉयड्स रजिस्टर फाउंडेशन और गैलप द्वारा पिछले साल तैयार किया गया है। इस स्टडी के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल हुए करीब 22 फीसदी लोगों ने यह बताया है कि वे कभी न कभी अपने काम के दौरान किसी एक हिंसा या उत्पीड़न का शिकार हुए है। 

वहीं अगर तीनों संस्थान की रिपोर्ट को एक जगह कर लिया जाए तो इससे यही खुसाला होता है काम करने वाले जगहों पर हिंसा और उत्पीड़न व्यापक तौर पर मौजूद है और यही चीज सबके लिए काफी हानिकारक है। दावा है कि इससे शारीरिक और मानसिक हेल्थ पर भी असर पड़ता है और इससे लोग कभी-कभी अपनी नौकीर भी खो देते है जिससे उनके जीवन पर असर पड़ता है। यही नहीं इसका समाज को भी असर पड़ता है और ऐसे में सोसाइटी का भी आर्थिक नुकसान होता है। 

काम करने वाले जगहों पर होती यह चीजें

सर्वेक्षण के निष्कर्षों के अनुसार, 6.3 फीसदी लोगों ने यह माना कि काम करने वाले जगहों पर उन्हें शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और यौन हिंसा एवं उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि किसी और मामलों के अलावा नोवैज्ञानिक हिंसा और उत्पीड़न के ज्यादा मामले देखे गए है। यही नहीं काम करने वाले 17.9 लोगों ने यह बताया है कि उन्हें अपने काम के दौरान इस तरीके के अनुभव का शिकार हुए है। 

किसी मामले में पुरुष तो किसी दूसरे मामले में महिलाएं हुई है इसका शिकार

इस स्टडी में यह भी खुलासा हुआ है कि काम करने वाले जगहों पर महिलाओं के मुकाबले में पुरुषों को शारीरिक हिंसा एवं उत्पीड़न का ज्यादा सामना करना पड़ा है। यही नहीं इन लोगों में 6.3 लोगों ने बताया है कि काम के समय उनके साथ यौन हिंसा और उत्पीड़न हुआ है जिसमें महिलाओं की संख्या 8.2 फीसदी है और पांच फीसदी पुरुष है। 

रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि दुनिया के किसी भी कोने में काम करने वाले कोई भी लोग कभी न कभी लिंग, शारीरिक अक्षमता, राष्ट्रीयता, जातीयता और रंग या धर्म को लेकर उनके साथ भेदभाव हुए है। 

टॅग्स :अजब गजबनौकरीOffice
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

कारोबारOmnicom layoffs: इंटरपब्लिक ग्रुप के टेकओवर के बाद मार्केटिंग की बड़ी कंपनी 4,000 से ज़्यादा की छंटनी, अपने कई ब्रांड करेगी बंद

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन के नीचे कपल कर रहा था रोमांस, अचानक ट्रेन चल पड़ी, देखें वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी