ठळक मुद्देVIDEO: 37 साल बाद महाकुंभ में मिले 2 बिछड़े दोस्त, देखें वायरल वीडियोVIRAL VIDEO: दोनों ने एक साथ डिग्री कॉलेज में पढ़ाई की थी
Viral Video: महाकुंभ पर्व चल रहा है और ऐसे में कुंभ में कई लोग अपनों से बिछड़ जाते हैं और फिर वापिस भी मिल जाते हैं। मगर सोशल मीडिया पर दो दोस्तों का ऐया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पूरे 37 साल एक दूसरे से मिले। दरअसल मामला ऐसा है की संदीप शर्मा और रश्मि गुप्ता दोनों ने एक साथ डिग्री कॉलेज में पढ़ाई की थी और फिर कुंभ में दोनों की मुलाकात फिर हो गई। वीडियो में दोनों अपनी कहानी बताते नजर आ रहे हैं।