ठळक मुद्दे102 Year Old Woman Skydiving: 102 वर्ष की उम्र में स्काई डाइविंग, 7 हजार फीट से स्काई डाइविंगBritain oldest skydiver: 102 वर्ष की मैनेट बैली ने 7 हजार फीट से लगाई छलांग
102 Year Old Woman Skydiving: जन्मदिन मनाने का ऐसा अनोखा अंदाज शायद ही आपने कहीं देखा हो, इंग्लैंड के सफोल्फ की रहने वाली 102 वर्ष की मैनेट बैली ने 7 हजार फीट की ऊंचाई से विमान से कूदकर जन्मदिन का जश्न मनाया है। स्काई डाइव करके 102 साल की मैनेट बैली ने सभी को हैरान कर दिया है।
खबरों की माने तो मैनेट बैली रॉयल नेवल सर्विस की कैडेट रह चुकी हैं और उन्होंने 100वें जन्मदिन पर भी 103 मील प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैक पर स्पोर्ट्स कार दौड़ाई थी, वहीं मैनेट बैली ने स्काई डाइविंग करके 13 हजार डॉलर की राशी जोड़ी है, जिसे वह चैरिटी वर्क के लिए दान करेंगी।