googleNewsNext

चीन में कोरानोवायरस के खौफ से खाली होंगी ये जगहें और रुक जाएगा ट्रैफिक.

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2020 12:04 PM2020-02-17T12:04:08+5:302020-02-17T12:09:50+5:30

चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर की वजह से कई पब्लिक प्लेसेज  को बंद करने और बुरी तरह से प्रभावित हुबेई प्रांत में महामारी को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगाने का एलान कर दिया है. चीन में घातक कोरोना वायरस से 105 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या सोमवार को 1,770 के पार पहुंच गई. 

 सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की एक खबर के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग  ने बताया कि 2,048 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 70,548 हो गई है. इससे रविवार को जिन 105 लोगों की जान गई उनमें से 100 हुबेई में जबकि तीन हेनान और दो गुआंगदोंग में मारे गए. आयोग ने बताया कि अभी तक कुल 10,844 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.  वहीं 7,264 लोगों के इससे संक्रमित होने का संदेह है.  हांगकांग में रविवार तक इसके 57 मामलों की पुष्टि हो गई थी, जहां इससे एक व्यक्ति की जान जा चुकी है. वहीं मकाउ में 10 और ताइवान में इससे एक व्यक्ति की जान जाने सहित 20 मामले अभी तक सामने आए हैं.

हालंकि राहत वाली खबर ये हैं कि चीनी स्वास्थ्य आयोग का कहना है कि नए मामलों में काफी गिरावट आई है, जिससे लगता है इसे कंट्रोल करने के लिए उठाए जा रहे कदम काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फेंग ने कहा कि ‘‘ वायरस से सबसे अधिक प्रभावित वुहान में संक्रमित और उससे गंभीर रूप से बीमार लोगों के अनुपात में काफी कमी आई है। 28 जनवरी के 32.4 प्रतिशत के मुकाबले 15 फरवरी को यह 21.6 प्रतिशत ही रह गया था। ’’ मी ने बताया कि हुबेई प्रांत के अन्य हिस्सों में भी गंभीर रूप से बीमार संक्रमितों के अनुपात में कमी आई है। 27 जनवरी को जहां 18.4 फीसदी संक्रमित गंभीर हालत में लाए गए वहीं 15 फरवरी को 11.1 प्रतिशत ऐसे मरीज यहां लाए गए। मी ने बताया कि चीन के अन्य प्रांतों में भी हालात में सुधार हुआ है और 27 जनवरी के 15.9 प्रतिशत के मुकाबले 15 फरवरी को गंभीर मरीजों का अनुपात 7.2 प्रतिशत रहा. 

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन  के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का 12 सदस्यीय दल चीन पहुंच चुका है और चीनी अधिकारियों के साथ संक्रमण को समझने का काम कर रहा है. 

 

टॅग्स :कोरोना वायरसचीनशी जिनपिंगहॉन्ग कॉन्गवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनCoronavirusChinaxi jinpingHong KongWho-World-Health-Organization