googleNewsNext

चीन के अस्पतालों में मरीज़ों की मदद के लिए रोबोट तैनात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 15, 2020 11:46 AM2020-02-15T11:46:09+5:302020-02-15T11:46:09+5:30

 

घातक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण चीन में 143 और लोगों की मौत होने के साथ ही इससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,631 हो गई है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में शुक्रवार को 2,420 नए मामले सामने आए और 139 लोगों की मौत हो गई.  आयोग ने बताया कि इसके अलावा हेनान में दो और बीजिंग एवं चोंगक्विंग में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई . चीन में इस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67,535 हो गई है.  लेकिन एक राहत वाली बात भी है. चीन सरकार का कहना हुबेई प्रांत को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार कम हो रहा है. चीन में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कम्प्युटिंग जैसी डिजिटल तकनीकों की मदद लिए जाने की अपील की.  वुहान के अस्पतालों में राहत सामग्री  पहुंचाने और दूसरों कामों में मदद के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं. 

चीन ने कोरोना से जारी जंग में भारत की मदद के लिए थैंक यू कहा है. चीन ने कोरोना वायरस से लड़ने  में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहायता और सहयोग की पेशकश तारीफ की. चीन का बयान ऐसे समय में आया है जब विदेश मंत्रालय ने उन 33 देशों की सूची जारी की है जिन्होंने इस महामारी से मुकाबले के लिए बीजिंग की मदद की है.  चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय बिरादरी खासकर विकासशील देशों का सहयोग और मित्रतापूर्ण मदद के लिए स्वागत करता है और उन्हें धन्यवाद देता है. गेंग ने कहा कि 14 फरवरी, 12 बजे तक कुल 33 देशों और चार अंतरराष्ट्रीय संस्थानों ने चीन को चिकित्सा संबंधी आपूर्ति की है.  उन्होंने उन देशों का भी जिक्र किया जिन्होंने सहायता की पेशकश की.  गेंग ने कहा कि चीन इस महामारी का मुकाबला करने में उसे भारत द्वारा की गयी मदद की पेशकश की सराहना करता है.  नौ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को चिठ्ठी लिखी थी और कोरोना वायरस से लड़ने में भारत की ओर से मदद की पेशकश की थी.

टॅग्स :कोरोना वायरसचीनशी जिनपिंगमोदीCoronavirusChinaxi jinpingmodi