हम सभी में से तकरीबन हर कोई घर पर मनीप्लांट का पौधा लगता है। दरअसल, कई लोग सोचते हैं कि ये पौधा घर पर होने से पैसे आएंगे। कुछ लोग फेंगशुई से जुडी सामग्री घर पर रखते है ताकि उनको धन की प्राप्ति हो सके लेकिन पेड़ पर लगा पैसे आज तक किसी को प्राप्त नहीं हुआ। वैसे, कौन कहता हैं पैसे पेड़ पर नहीं उगते, ब्रिटेन में जगह जगह पेड़ पर पैसे ही पैसे उगते हैं। इस पेड़ के तने के बीच के हिस्से में भी अलग-अलग देशों के सिक्के लगे हैं। सबसे ज्यादा ब्रिटेन के सिक्के लगे है। पैसों से लदा यह पेड़ 1700 साल पुराना है। इस पेड़ पर कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां सिक्के न दिखाई दे। इस पेड़ पर सिक्के लगे होने की वजह बेहद खास हैं लोगों का मानना है कि इस पेड़ पर सिक्के लगाने से उनकी मुराद पूरी हो जाती है। अगर कोई प्रेमी जोड़ा यहां आकर सिक्के लगाए तो उसका रिश्ता सालों-साल तक चलता है। यहां भारी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं। वो भी इस पेड़ पर सिक्के लगाकर जाते है।