ये शर्मनाक बयान है भारतीय जनता पार्टी के नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव का। जो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से ताल्लुक रखते हैं। दरअसल, यूपी के हाथरस में कथित तौर पर दलित महिला के साथ गैंगरेप के बाद उसकी मौत और फिर रात के अंधेरे में उसके शव को जलाए जाने को लेकर पूरे देश में नाराजगी जताई जा रही है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। इसी बीच बीजेपी नेता रंजीत बहादुर का ये शर्मनाक बयान सामने आया है। इसके बाद से इनका ये वीडियो सोशल मीड़िया पर तैर रहा है।