'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'... पिछले कुछ दिनों से हर शख्स की जुबां पर ये गाना है. हो भी क्यों न गाने के बोल ही इतने प्यारे हैं. और जब गाना किसी मासूम ने पूरी मासूमियत से गया हो.तो सोशल मीडिया पर वायरल होना तो बनता है बॉस.'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'... पिछले कुछ दिनों से हर शख्स की जुबां पर ये गाना है. हो भी क्यों न गाने के बोल ही इतने प्यारे हैं. और जब गाना किसी मासूम ने पूरी मासूमियत से गया हो.तो सोशल मीडिया पर वायरल होना तो बनता है बॉस.
Bachpan Ka Pyar: Chhattisgarth के CM भूपेश बघेल को याद आया बचपन का प्यार, सहदेव संग गाया गाना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 28, 2021 16:26 IST
Open in App