KBC 12 के शुक्रवार के कर्मवीर एपिसोड में दादी की रसोई के संस्थापक अनूप खन्ना और फुटबॉल कोच सिल्वेस्टर पीटर हॉट सीट पर बैठे. दोनों कंटेस्टेंट का साथ देने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन शो में आई. गेम का आधा हिस्सा अनूप खन्ना और बाकी का हिस्सा सिल्वेस्टर पीटर ने खेला. शो में दोनों कंटेस्टेंट ने बहुत समझदारी से मिलकर 25 लाख रुपये जीते.25 लाख का सवाल सबसे पहला आधिकारिक क्रिकेट मैच 1877 में कहां खेला गया था? A. लॉर्ड्स, लंदनB. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंडC. द ओवल, लंदनD. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सही जवाब- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड