Basant Panchami 2020: जानिए बसंत पंचमी में कब करें मां सरस्वती की पूजा, क्या है विसर्जन का मुहूर्त
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 28, 2020 18:20 IST2020-01-28T18:20:52+5:302020-01-28T18:20:52+5:30
माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाने वाला बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के त्योहार को लेकर इस बार उलझन की स्थिति भी बनी हुई है। कई जगहों पर सरस्वती पूजा 29 जनवरी को तो कई जगहों पर ये 30 तारीख को मनाई जाएगी। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन माता सरस्वती का जन्म हुआ था। साथ ही इस दिन को बसंत ऋतु की शुरुआत भी माना गया है। बहरहाल, इस बार किस दिन मां शारदे की पूजा की जाए इसे लेकर दो मत बन गए हैं।

















