Saturn Retrograde 2020: शनि की उल्टी चाल से जानें किस राशि पर सबसे ज्यादा असर
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 13, 2020 13:21 IST2020-05-13T13:03:43+5:302020-05-13T13:21:33+5:30
शनि 11 मई , सोमवार से अगले 142 दिनों के लिए मार्गी से वक्री हो गए हैं. जब किसी ग्रह की चाल उल्टी होती है तो उसे वक्री कहा जाता है. शनि अपनी ही राशि मकर में वक्री हो गए हैं. वक्री होने के बाद शनि देव 29 सितंबर तक इसी अवस्था में रहने वाले हैं. शनि की चाल बदलते ही सभी राशियों पर इसका प्रभाव दिखने लगेगा. शनि के मार्गी से वक्री होने का सभी जातकों की राशि पर इसका क्या असर आइये जानते है इस वीडियो में.

















