नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम, वरना मां दुर्गा हो जाएंगी रुष्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 12, 2021 15:52 IST2021-04-12T15:52:29+5:302021-04-12T15:52:55+5:30
चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं. ये पर्व मां दुर्गा को समर्पित है. इस दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की अराधना की जाती है. नवरात्रि में मां दुर्गा की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है और उनसे जीवन में सुख समृद्धि और शांति की प्रार्थना की जाती है. मां प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं. मगर नवरात्रि पर नौ दिनों का व्रत रखते समय कुछ नियमों का पालन भी करना होता है, जिससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो मां दुर्गा की आराधना में विघ्न उत्पन्न होता है, इससे मां दुर्गा नाराज होती हैं. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें.

















