googleNewsNext

वीडियोः जब डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी की नक़ल उतार कर सबको चौका दिया!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 23, 2018 20:57 IST2018-01-23T20:56:51+5:302018-01-23T20:57:35+5:30

प्रधानमंत्री मोदी अफगानिस्तान में अमेरिका की पॉलिसी पर परिचर्चा कर रहे थे तभी डोनाल्ड ट्रंप ने ...

प्रधानमंत्री मोदी अफगानिस्तान में अमेरिका की पॉलिसी पर परिचर्चा कर रहे थे तभी डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी मिमिक्री करके सबको चौंका दिया। प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कई गहन मुद्दों पर ट्रंप के साथ बातचीत की थी। इन मुद्दों में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान का जिक्र भी किया गया था। तभी से ट्रंप मोदी एक-दूसरे से नियमित बातचीत करते हैं। ऐसे में ट्रंप के लिए मोदी की नकल करना मुश्किल नहीं रहा होगा। 

कई वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप अक्सर ही हिंदुस्तानियों के अंग्रेजी एक्सेंट और नरेंद्र मोदी की नकल करने के लिए जाने जाते रहे हैं. लेकिन अचानक वो जब पीएम मोदी की ही स्टाइल में बोलने लग गए तो हर कोई हैरान रह गया। यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप किसी ने किसी की नकल उतारी है। ट्रंप अक्सर लोगों की नकल उतारने की वजह से विवादों में घिरे रहते हैं। अक्टूबर 2017 में उन्होंने मारिया तूफान से प्रभावित लोगों के बारे में बताते हुए एक एंकर की नकल उतार कर मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था ट्रम्प हमेशा सी ही कुछ न कुछ अतरंगा कर के मीडिया का ध्यान अपने और खींचने में सफल रहे है।

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपनरेंद्र मोदीDonald TrumpNarendra Modi