googleNewsNext

जानें कौन हैं स्क्वाड्रन लीडर Minty Agarwal जिन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक एहम भूमिका निभाई थी

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 8, 2019 20:04 IST2019-10-08T20:04:46+5:302019-10-08T20:04:46+5:30

 

भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस के मौके पर हिंडन बेस पर हुए कार्यक्रम में बालाकोट हवाई हमले में शामिल दो स्क्वॉड्रन लीडर्स को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल और उनके कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन अभिजीत नेने को बालाकोट में हुए हमलों में अहम भूमिका निभाने के लिए केप्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

टॅग्स :इंडियन एयर फोर्सअभिनंदन वर्तमानबालाकोटindian air forceAbhinandan Varthaman Wing commanderBalakot