googleNewsNext

Video: आतंकियों को मारने से लेकर फिल्म तक, वीडियो में देखें Drone कैसे करता है काम

By स्वाति सिंह | Published: October 8, 2019 12:39 PM2019-10-08T12:39:41+5:302019-10-08T12:48:16+5:30

ड्रोन का नाम सुनते ही हमारे जेहन में सबसे पहले अफगानिस्तान और इराक का नाम आता है। अफगान में तालिबान और इराक-सीरिया में आईएस से पूरी लड़ाई अमेरिकी ड्रोनों ने लड़ी है। इसके अलावा में पाकिस्तान में भी अमेरिकी ड्रोन के इस्तेमाल से हजारों आतंकी मारे गए हैं।

लड़ाई के अलावा ड्रोन का इस्तेमाल निगरानी और खेती के लिए भी किया जा रहा है। भारतीय बॉर्डर पर भी आए दिन पाकिस्तान के ड्रोन पकड़े जाते हैं। रक्षाकवच के इस एपिसोड में हम आपको ड्रोन से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे।

ड्रोन का नाम UAV है यानि Unmanned Aerial Vehicle। जिसका मतलब है वो विकल जो मानव के बिना ही उड़े। इसे इंग्लिश शब्द ड्रान से लिया गया है जिसका मतलब होता  है 'नर मधुमक्खी'। जब ड्रोन उड़ते हैं तो वह देखने में मधुमक्खी की तरह ही लगे हैं इसलिए इसका नाम ड्रोन पड़ गया

टॅग्स :इंडियन एयर फोर्सindian air force