Jamia Firing पर क्या बोले Asaduddin Owaisi, Amit Shah और Kejriwal समेत बड़े नेता
By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 31, 2020 09:39 IST2020-01-31T09:39:57+5:302020-01-31T09:39:57+5:30
राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में फायरिंग की घटना के बाद अब नेताओं के बयानों का दौर जारी है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि दहशतगर्दों को किससे हिम्मत मिलती है? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर गोली मारने की बात करते हैं। बीजेपी के नेता जयंत सिन्हा हत्या के आरोपी को माला पहनाकर स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि कि कोई सरकार के खिलाफ बोलेगा तो क्या गोली मार देंगे।

















