अमेरिका से लौटे पति-पत्नी की नौकर ने 5 करोड़ के जेवरों के लिए की हत्या
By योगेश सोमकुंवर | Updated: May 9, 2022 18:46 IST2022-05-09T18:46:35+5:302022-05-09T18:46:57+5:30
Chennai Double Murder Mystery । तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बीते शनिवार दिलदहला देने वाला मामला सामने आया. अमेरिका से लौटे दंपति की घर के नौकर ने पहले तो बेहरमी से हत्या की और फिर नौ किलो सोना समेत पांच करोड़ रुपये के जेवरात चुरा लिए. पुलिस के मुताबिक इस वारदात को नौकर ने अपने दोस्त की मदद से अंजाम दिया.

















