Unlock 1.0: लॉकडाउन हटाने की केंद्र की रणनीति पर अड़ंगा, ये राज्य बढ़ाएँगे Lockdown 5.0
By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 31, 2020 13:33 IST2020-05-31T13:33:35+5:302020-05-31T13:33:35+5:30
केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए घोषणा की है। 1 जून से अनलॉक-1 शुरू हो जाएगा। लेकिन इस बीच कुछ राज्यों ने बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए अभी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी तरह की पाबंदियां एकसाथ खत्म नहीं की जाएंगी बल्कि तीन चरणों में लॉकडाउन पूरी तरह हटाया जाएगा. देशभर में सिर्फ कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा. लेकिन इस मुद्दे पर कुछ राज्यों के विचार अलग हैं। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि केंद्र सरकार से इतर अन्य राज्यों ने लॉकडाउन पर क्या फैसला लिया है?

















