googleNewsNext

Unlock 1.0 की घोषणा के साथ बढ़ी Covid-19 संक्रमण की रफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 31, 2020 03:07 PM2020-05-31T15:07:57+5:302020-05-31T15:07:57+5:30

देश के महानगर मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद में जिस तरह से कोविड-19 का ग्राफ बढ़ रहा है। साथी ही पिछले 24 घंटे में देशभर में जिस प्रकार कोरोना के रिकॉर्ड करीब साढ़े आठ हजार पॉजीटिव केस आ चुके हैं. ऐसे में लोगों की लापरवाही देश में कोरोना संक्रमण का विस्फोटक रूप तक ले जा सकती है. एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने 'लोकमत समाचार' से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 4.0 में सभी सरकारी, प्राइवेट कार्यालय और दुकानें खोल दी गई हैं. महानगरों में लोगों की आबादी बहुत ज्यादा है. जिससे रोज संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. उन्होंने कई जगह सार्वजनिक शौचालय, सार्वजनिक किचन और घरों के बीच लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जरा सी लापरवाही कम्युनिटी ट्रांसफर की ओर ले जा सकती.

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India