googleNewsNext

7 मई से शुरू होगा विदेश में फंसे इंडियन्स का 'एयरलिफ्ट', चुकाने होंगे पैसे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 4, 2020 11:21 PM2020-05-04T23:21:58+5:302020-05-04T23:22:47+5:30

 

कोरोनावायरस दुनिया भर फैलने के बाद कई देशों भारतीय फंस गये. देश वापस लौटने की तमाम गुहार लगाते रहे और अब जा कर सरकार ने सुन ली है और अब उनको एयरलिफ्ट करने .  की तैयारी शुरू हो गयी है. 7 मई से विदेश में फंसे भारतीयों को देश वापसी शुरू होगी. भारत सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीय लोगों को निकालने का प्लान तैयार कर लिया है. विदेशों में फंसे लोगों को हवाई जहाज़ों और नेवी के जहाज़ वापस भारत लेकर आएंगे. सारा ऑपरेशन सही तरीके से अंजाम दिया जा सके इसके लिए प्रोटोकॉल तैयार कर लिया गया है. 

दूतावास और उच्चायोग विदेश में फंसे लोगों के लिस्ट तैयार कर हैं. हालांकि ये घर वापसी मुफ्त नहीं होगी इसके लिए लोगों को पैसे देने होंगे. 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरस इंडियाCoronavirus LockdownCoronavirusCoronavirus HotspotsCoronavirus in India