Lok Sabha Elections 2024: 'भाजपा पुलिस की नौकरी को भी सेना की तरह 3 साल का कर देगी' - एटा में बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 26, 2024 05:48 PM2024-04-26T17:48:14+5:302024-04-26T17:49:46+5:30

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के एटा में चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने भाषण में अखिलेश बीजेपी पर जमकर बरसे और कहा कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार फिर से आती है तो पुलिस की नौकरी को भी सेना की तरह 3 साल का कर देगी।

SP chief Akhilesh Yadav in Etah BJP will make police job for 3 years like Army | Lok Sabha Elections 2024: 'भाजपा पुलिस की नौकरी को भी सेना की तरह 3 साल का कर देगी' - एटा में बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा की सरकार फिर से आती है तो पुलिस की नौकरी को भी सेना की तरह 3 साल का कर देगी- अखिलेशभारतीय जनता पार्टी ने 16 लाख करोड़ रुपए बड़े बड़े उद्योगपतियों के माफ किए हैं - अखिलेशजब हमारी सरकार आएगी गरीब किसानों का पूरा का पूरा कर्ज माफ होगा - अखिलेश

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के एटा में चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने भाषण में अखिलेश बीजेपी पर जमकर बरसे और कहा कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार फिर से आती है तो पुलिस की नौकरी को भी सेना की तरह 3 साल का कर देगी। 

अखिलेश यादव ने कहा, "ये खाकी वर्दी वाले सोचते हैं कि इनकी नौकरी परमानेंट है लेकिन इनको पता नहीं ये बीजेपी वाले आ गए तो इनकी नौकरी भी 3 साल की हो जाएगी। ये नौजवान हैं जिन्हें फौज की नौकरी मिल सकती थी, लेकिन अग्निवीर की व्यवस्था कर दी 4 साल की नौकरी, न पेंशन न पक्की नौकरी है।"

अखिलेश ने कहा, "बड़ी संख्या में नौजवान आए हैं, ये नौजवान जानते हैं इस सरकार में जो भी परीक्षा हुई सबके पेपर लीक हुए। हमने कई सभाओं में कहा जब किसान आपके खिलाफ है और नौजवान खिलाफ हैं तो यह कहां से जीतेंगे? भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने जो वादा किया था कि हम आपकी आय दोगुनी कर देंगे। क्या बीजेपी सरकार ने गेहूं खरीद की है अभी तक? ये सरकार किसानों का गेंहूं नहीं खरीद रही है अपने उद्योगपति दोस्तों के लिए, जिससे उन्हें फायदा मिल सके।" 

सपा प्रमुख ने आगे कहा, "जो लोग बड़े- बड़े सपने दिखाते थे, जो लोग कहते थे कि चप्पल वाले हवाई जहाज से चलेंगे,  बताओ सब कारखाने बिक गए कि नहीं बिक गए सरकारी? बीजेपी की सरकार में बड़े बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने 16 लाख करोड़ रुपए बड़े बड़े उद्योगपतियों के माफ किए हैं। इसलिए हमने तय किया जब हमारी सरकार आएगी गरीब किसानों का पूरा का पूरा कर्ज माफ होगा।"

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार को सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। दूसरे चरण में आज अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान हो रहा है। 

Web Title: SP chief Akhilesh Yadav in Etah BJP will make police job for 3 years like Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे