googleNewsNext

सेल्फी चाहिए या मौत? देखकर सोचें

By मेघना वर्मा | Updated: March 27, 2018 10:54 IST2018-03-27T10:54:30+5:302018-03-27T10:54:30+5:30

भारत में पिछले दो सालों में सेल्फी लेने वालों की जितनी मौतें हुईं, उतनी दुनिय�..

भारत में पिछले दो सालों में सेल्फी लेने वालों की जितनी मौतें हुईं, उतनी दुनिया में किसी भी देश में नहीं हुई। यह तथ्य सामने आया है कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय और दिल्ली के इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फर्मेशन की स्टडी में। सेल्फी के बहाने भारत में जो मौतें हो रही हैं, वे चिंताजनक हैं। इस बारे में केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय ने तो दिशा-निर्देश जारी किए ही हैं, पर्यटन विभाग ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाया है, जिससे सेल्फी मौतों को रोका जा सके। अनेक पर्यटन केन्द्रों पर नो सेल्फी जोन बनाने की तैयारी भी की जा रही है।

टॅग्स :रोड एक्सिडेंटRoad Accident