googleNewsNext

Rules Changes From 1 April 2021| 1 April से बदले ये 10 नियम | जानें आप पर क्या होगा असर ? ITR|EPF

By गुणातीत ओझा | Published: April 1, 2021 03:51 PM2021-04-01T15:51:15+5:302021-04-01T15:54:07+5:30

1 अप्रैल

आज से बदल गए ये 10 नियम
जानें आप पर क्या पड़ेगा असर

Rules Changes From 1 April 2021 : आज 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है। नए वित्त वर्ष से कई बड़े नियम बदल जाएंगे। इन बदलावों का सीधा असर नौकरीपेशा से लेकर आम लोगों पर पड़ेगा। इनकम टैक्स और सैलरी से जुड़े कुछ नए नियम भी 1 अप्रैल से बदल जाएंगे। जिन नियमों में बदलाव होने जा रहा है उनमें पीएफ पर टैक्स, डीए, आईटीआर और इनकम टैक्स से जुड़े नियम शामिल हैं। 1 अप्रैल से EPF में ज्यादा पैसा कटवाने पर टैक्स का प्रावधान है। बजट में किए गए एलानों के अनुसार 75 साल से ज्यादा उम्र वालों को इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से राहत दी गई थी। तो वहीं जो लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया गया है। कारोबारियों के लिए ई-इनवॉयस जरूरी हो जाएगा। ये सब बदलाव 1 अप्रैल से हो चुके हैं। आइये आपको बताते हैं इन मुख्य बदलावों के बारे में…

टॅग्स :आयकरइनकम टैक्स रिटर्नआधार कार्डपैन कार्डIncome TaxIncome Tax ReturnAadhaar cardPAN Card