Sachin Vaze के साथ होटल में दिखी 'मिस्ट्री वुमेन' के राज से उठेगा पर्दा, NIA ने हिरासत में लिया
By गुणातीत ओझा | Published: April 2, 2021 10:32 AM2021-04-02T10:32:44+5:302021-04-02T10:33:35+5:30
सचिन वाझे की 'मिस्ट्री वुमेन' लगी NIA के हाथ
Sachin Vaze Mystery Women: सचिन वाझे-एंटीलिया केस में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे के साथ फाइव स्टार होटल में दिखी मिस्ट्री वुमन की गुत्थी लगभग सुलझा ली है। एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने ताबड़तोड़ रेड के बाद गुरुवार शाम महिला को हिरासत में लिया है। ये वही महिला है जो 16 फरवरी के दिन साउथ मुंबई के फाइव स्टार होटल में सचिन वाझे के साथ देखी गई थी। एनआईए ने गुरुवार को दक्षिण मुंबई के एक होटल और क्लब की तलाशी ली। इसके अलावा, एजेंसी ने ठाणे के एक फ्लैट में भी तलाशी अभियान चलाया, जहां से महिला को हिरासत में लिया गया। खबरों की मानें तो यह महिला सचिन वाझे के कई राज जानती है। महिला की गिरफ्तारी के बाद मामले में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।