googleNewsNext

PPF-NSC-Small Saving पर जनता को राहत | Nirmala Sitharaman ने 24 घंटे में ब्याज दर घटाने का फैसला लिया वापस

By गुणातीत ओझा | Published: April 1, 2021 11:30 AM2021-04-01T11:30:03+5:302021-04-01T11:31:15+5:30

PPF-NSC पर सरकार ने वापस लिया फैसला
ब्याज दर में नहीं होगी कटौती

सरकार ने छोटी बचतों पर ब्याज दर घटाने का फैसला आज वापिस ले लिया है। अब सभी छोटी बचत पर पुरानी यानी 2020-21 की दरें लागू होंगी। कल  सरकार ने छोटी बचत पर ब्याज दरों में कटौती कर आम लोगों को बड़ा झटका दिया था। सरकार ने बचत खातों, पीपीएफ, टर्म डिपॉजिट, आरडी से लेकर बुजुर्गों के लिए बचत योजनाओं तक पर ब्याज दरों में कटौती कर दी थी। कहा गया था कि नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी और 30 जून 2021 तक प्रभावी रहेंगी। आज सरकार ने इस फैसले को वापिस ले लिया है।

टॅग्स :निर्मला सीतारमणnirmala sitharaman