googleNewsNext

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकारा हरसिमरत कौर का इस्तीफा, नरेंद्र सिंह तोमर संभालेंगे जिम्मेदारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 18, 2020 10:47 AM2020-09-18T10:47:53+5:302020-09-18T10:47:53+5:30

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यानी 18 सितंबर को हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। शिरोमणी अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने गुरुवार यानी 17 सितंबर की शाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिया कि कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उनके मौजूदा विभागों के अलावा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार भी देखेंगे। #RamnathKovind#HarsimratKaurBadal#UnionMinister दरअसल, हरसिमरत कौर ने गुरुवार शाम को कृषि से जुड़े तीन विधेयकों के विरोध में ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। किसानों की बेटी और बहन के तौर पर उनके साथ खड़े होने पर गर्व है।’

टॅग्स :हर्सिम्रत कौर बादलरामनाथ कोविंदHarsimrat Kaur Badalramnath kovind