पीएम मोदी के यूरोप दौरे की दिलचस्प तस्वीरें आई सामने
By योगेश सोमकुंवर | Updated: May 5, 2022 12:51 IST2022-05-05T12:51:04+5:302022-05-05T12:51:34+5:30
PM Narendra Modi Europe Visit । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने यूरोप दौरे के आखिर में फ्रांस पहुंच गए है. फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. इसके अलावा यूरोप के जिन भी देशों में पीएम मोदी ने दौरा किया वहां NRI’s ने पीएम का जोरदार स्वागत किया. देखें ये वीडियो.

















