googleNewsNext

नागपुर के इस होटल में 'कोरोना वॉरियर्स' के लिए शानदार इंतज़ाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2020 23:28 IST2020-04-06T23:28:31+5:302020-04-06T23:28:31+5:30

पूरे देश में 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है.इस दौरान COVID-19 के खिलाफ डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मचारी खतरनाक वायरस के रोगियों के साथ काम कर रहे हैंमरीज़ों की देखभाल कर रहे ये लोग और उनके परिवार पर भी संक्रमण का खतरा है.इन लोगों की इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए, नागपुर शहर के होटल सेंटर प्वाइंट ने नर्सों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अपने दरवाज़े खोल दिए है
बाइट-महाराष्ट्र कोरोनोवायरस मामलों का केंद्र बन गया है, राज्य में अब तक 748 कोरोना के मरीज़ मिले है और 45 लोगों की मौत हो चुकी है. 

टॅग्स :महाराष्ट्र में कोरोनाकोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउननागपुरडॉक्टरCoronavirus in MaharashtraCoronavirusCoronavirus LockdownNagpurdoctor