Next

तेलंगाना के सीएम क्यों चाहते हैं कि और आगे बढ़े लॉकडाउन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2020 12:20 AM2020-04-07T00:20:55+5:302020-04-07T00:20:55+5:30

 

 तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने पीएम मोदी से लॉकडाउन आगे बढ़ाने की अपील की है. केसीआर ने कहा कि देश में लागू 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ाया जाए.  तेलंगाना के सीएम का कहना है कि लोगों का जीवन बचाने के लिए ये जरूरी है.  हालांकि आज दिन में पीएम मोदी ने लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने के संकेत दिए थे. पाएम मोदी ने  केंद्रीय मंत्रियों से कहा कि उन इलाक़ों में विभागों को खोलने की श्रेणीबद्ध योजना तैयार करें जहां कोरोना महामारी का असर नहीं हैं. 

तेलंगाना में अभी तक कोरोनावायरस के 321 मामले मिले हैं. कोरोनावायरस से राज्य में अब तक 7 लोग जान गवां चुके हैं. राज्य में 34 लोगों इलाज के बाद ठीक हो चुके है. पूरे देश में कोरोना वायरस के अब तक 4281 कन्फर्म केस मिले हैं और अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है. 
 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनके चंद्रशेखर रावनरेंद्र मोदीकोरोना वायरसCoronavirus LockdownK Chandrasekhar RaoNarendra ModiCoronavirus