यूपी में 14 अप्रैल के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन, सरकार बोली अभी कुछ कहना मुश्किल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 6, 2020 09:09 PM2020-04-06T21:09:28+5:302020-04-06T21:10:34+5:30
14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन खत्म होने पर सस्पेंस बना हुआ है। 14 अप्रैल के बाद यूपी में क्या होगा. इस सवाल के जवाब में उत्तर प्रदेश सरकार कहती है कि कोविड के बढ़े हुए लोड के कारण यह कह पाना मुश्किल है कि 14 तारीख को लाॅकडाउन खुल जाएगा, ऐसे में पूरे प्रदेश के सभी लोगों को और इंतज़ार करना पड़ सकता है।राज्य सरकार ने साफ किया कि लाॅकडाउन से जितनी भी व्यवस्था बनाकर केसों को कंट्रोल किया गया है, अगर 1 भी केस प्रदेश में रह जाता है तो लाॅकडाउन को खोलना उचित नहीं होगा, लाॅकडाउन खुलने से दोबारा वही हालात बन सकते हैं।राज्य सरकार कहती है कि संवेदनशीलता बढ़ने के कारण 14 अप्रैल के बाद भी लाॅकडाउन खुल पाएगा या नहीं, यह अभी कहा नहीं जा सकता है। इस पर कुछ भी कहना, अभी संभव नहीं होगा।