googleNewsNext

घर हुए और सस्ते, ग्राहकों को मिलेगा GST छूट का लाभ, बिल्डर्स नहीं वसूल सकेंगे मनमाना दाम

By गुणातीत ओझा | Updated: November 16, 2020 22:37 IST2020-11-16T22:36:52+5:302020-11-16T22:37:29+5:30

सस्ते मकान का सपना हर कोई देखता है। लॉकडाउन से आए ठहराव के बावजूद आप अपने सपनों का घर आसानी से खरीद सकते हैं। इस कड़ी में सरकार ने एक ठोस कदम उठाया है। सरकार द्वारा निर्मित राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण (NAA) ने 2017 में माल और सेवा कर (GST) के रोलआउट के बाद भी खरीदारों को सस्ती कीमत का लाभ न देने पर बिल्डरों पर चाबुक चलाया है। कोरोना महामारी के चलते नेशनल एंटी-प्रोफिटरिंग अथॉरिटी यानी राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण अबतक चुप बैठा था लेकिन अब बिल्डरों पर कार्रवाई  शुरू कर दी गई है।

टॅग्स :जीएसटीप्रॉपर्टीGSTproperty