Nitish Kumar Oath Ceremony: Bihar के मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश ने 11 बजे बुलाई Cabinet की बैठक
शपथ ग्रहण के अगले दिन ही कैबिनेट की बैठक बुलाकर ये संकेत देने की कोशिश की गई है कि NDA सरकार की प्राथमिकता आज भी काम ही है। बिहार चुनाव में जीत के बाद सोमवार को नीतीश कुमार ने सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। नीतीश कुमार सुबह 11 बजे कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री के रूप शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी और केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का परिवार राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करेगा।
2020-11-17 11:26:03