googleNewsNext

'मन की बात' में पीएम मोदी ने आज क्यों मांगी माफी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 29, 2020 09:27 PM2020-03-29T21:27:31+5:302020-03-29T21:27:31+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लागू की गयी देशव्यापी बंदी (लॉकडाउन) से लोगों, खासकर श्रमिक एवं कम आय वर्ग के लोगों को हुयी परेशानी के लिये क्षमा मांगते हुये देशवासियों से कोरोना को परास्त करने के लिये चिकित्सकों की सलाह मानने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों से कहा कि लॉकडाउन लागू करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। साथ ही उन्होंने इस वायरस को परास्त करने की जंग में जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं सभी देशवासियों से क्षमा मांगता हूं। और मेरी आत्मा कहती है कि आप मुझे जरुर क्षमा करेंगें क्योंकि कुछ ऐसे निर्णय लेने पड़े हैं जिसकी वजह से आपको कई तरह की कठिनाइयां उठानी पड़ रही हैं, खास कर मेरे गरीब भाई-बहनों को देखता हूं तो जरुर लगता है।वे सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसा प्रधानमंत्री है, हमें इस मुसीबत में डाल दिया | उनसे भी मैं विशेष रूप से क्षमा मांगता हूं।’’ मोदी ने इस बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम को कोरोना संकट पर ही केन्द्रित रखा।

 

टॅग्स :मन की बातकोरोना वायरस लॉकडाउनदिल्ली में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनाMann Ki BaatCoronavirus LockdownCoronavirus in DelhiCoronavirus in Uttar Pradesh